मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं सुनील नारायण


मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। सुनील नारायण अस्वस्थता के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए पिछले आईपीएल 2025 मैच में नहीं खेले थे। अब वह फिर से अभ्यास कर रहे हैं और अगले मुकाबले में वह केकेआर के लिए वापसी करने को तैयार हैं।

केकेआर का अगला मुकाबला सोमवार की शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ खेला जाएगा। ऐसा समझा जा रहा है कि केकेआर के पिछले मुकाबले की सुबह उन्होंने अस्वस्थ महसूस किया था। यह मुकाबला गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ खेला गया था, जिसमें मोईन अली को नारायण की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया था।

मोईन ने मैच के बाद अपने अप्रत्याशित केकेआर डेब्यू को लेकर कहा, “मैंने अच्छा अभ्यास किया था और हमेशा मैच के लिए तैयार रहने की कोशिश करता हूं। मुझे सुबह बताया गया कि सनी (नारायण) ठीक नहीं हैं और मुझे तैयार रहना चाहिए। निश्चित रूप से, सनी की जगह लेना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।”

माना जा रहा है कि नारायण को उस रोज मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी थी, लेकिन शाम को वह टीम होटल लौट आए और टीम की जीत का जश्न मनाने का हिस्सा भी बने।

आरआर के खिलाफ मोईन ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने चार ओवर में 23 रन देकर यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा को आउट किया था। हालांकि बल्लेबाजी में नारायण की जगह ओपनिंग करते हुए वह संघर्ष करते नजर आए और 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना पाए। अगर नारायण अगले मैच के लिए फिट रहते हैं, तो संभव है कि मोईन को ही बाहर बैठना पड़े।

नारायण 2012 से केकेआर के अभिन्न अंग रहे हैं। वह इस सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता में खेले थे और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। उस मैच में उन्होंने शुरुआत में संघर्ष करने के बाद 26 गेंदों में 44 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 27 रन देकर एक विकेट लिया था। हालांकि केकेआर वह मुकाबला सात विकेट से हार गई थी।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button