सुनक ने मंत्रिमंडल में किये बड़े फेरबदल: पूर्व पीएम डेविड कैमरन नए विदेश मंत्री , गृह मंत्री ब्रेवरमैन बर्खास्‍त (लीड-1)

सुनक ने मंत्रिमंडल में किये बड़े फेरबदल: पूर्व पीएम डेविड कैमरन नए विदेश मंत्री , गृह मंत्री ब्रेवरमैन बर्खास्‍त (लीड-1)

लंदन, 13 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल में पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को सोमवार को नया विदेश मंत्री नियुक्‍त किया है। इसके अलावा भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्‍त कर दिया गया है।

डाउनिंग स्ट्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कैमरन को विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्‍य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।

कैमरन ने जेम्स क्लेवरली की जगह ली है। क्‍लेवरली को ब्रेवरमैन की जगह नया गृह मंत्री बनाया गया है। ब्रेवरमैन ने लंदन में फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शनों पर मेट पुलिस की आलोचना करते हुए द टाइम्स अखबार में एक विवादास्पद लेख लिखा था।

बाद में इसकी पुष्टि हुई कि उन्होंने लेख में बदलाव की डाउनिंग स्ट्रीट की सलाह को नजरअंदाज कर दिया था।

ब्रैवरमैन ने बर्खास्त किए जाने के बाद बीबीसी से कहा, “गृह मंत्री के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। समय आने पर मैं और भी बहुत कुछ कहूंगी।”

ब्रेवरमैन को सितंबर 2022 में लिज़ ट्रस द्वारा गृह मंत्री नियुक्त किया गया था।

लेकिन अपने व्यक्तिगत ईमेल से एक आधिकारिक दस्तावेज़ भेजने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा क्‍योंकि यह मंत्रिस्तरीय नियमों के खिलाफ था।

ठीक छह दिन बाद, सुनक ने उन्हें वापस उसी विभाग में मंत्री बना दिया।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine