मेकअप रूम में सुमित राघवन ने लगाया किचन सेटअप, कभी बनाते है फ्रेंच टोस्ट तो कभी बर्गर


मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। सोनी सब पर प्रसारित हो रहे ‘वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए किस्से’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है। इसमें दैनिक समस्याओं को अनोखे ढंग से उठाया जाता है।

शो में सुमित राघवन, राजेश वागले के किरदार में हैं। उन्हें जितना दर्शक पसंद करते हैं, उतने ही वह अपने को-स्टार्स और क्रू मेंबर्स के फेवरेट हैं।

सुमित ने सेट पर सभी के लिए स्वादिष्ट खाना बनाया और सबको खिलाया। दरअसल, उन्होंने मेकअप रूम में एक इंडक्शन स्टोव लगाया है, जब भी उनका मूड होता है या कलाकारों को कुछ खाने की इच्छा होती है, तो वे उनके लिए खाना बनाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

इस बारे में बात करते हुए सुमित ने कहा, “आप हमेशा मेरी मेकअप टेबल पर किचन सेटअप देख सकते हैं। मुझे अपने दोस्तों और क्रू मेंबर्स के लिए खाना बनाना वाकई पसंद है, यह प्यार बांटने का एक तरीका है। ज्यादातर मेरे द्वारा बनाया गया खाना लोगों को पसंद आता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी हुआ है, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं बन पाया।”

उन्होंने कहा, “परिवा प्रणति, चिन्मयी साल्वी, भारती आचरेकर, हर्षद और अन्य लोग अक्सर अपनी फरमाइशें रखते हैं। फ्रेंच टोस्ट और ऑमलेट से लेकर बर्गर तक, मेरा जो भी मूड होता है, उसे बना लेता हूं। उनकी रिएक्शन देखना और शूटिंग के बीच थोड़ा मौज-मस्ती करना खुशी की बात है।”

‘वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए किस्से’ सोनी सब पर रात 9 बजे प्रसारित होता है।

इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई पीढ़ियों को दिखाया गया है। इसमें आम आदमी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिन सामाजिक समस्याओं का सामना करता है, शो उन्हीं सब मुद्दों पर प्रकाश डालता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, सुमित को ‘महाभारत’ में युवा सुदामा के किरदार के लिए जाना जाता है, इसके अलावा उन्होंने ‘हद कर दी’, ‘रिश्ते’, ‘संजीवनी- ए मेडिकल बून’ में भी अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने मशहूर सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में डॉ. साहिल का किरदार निभाया, जिसमें सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली और राजेश कुमार लीड रोल में थे।

सुमित ने ‘रेशम डंक’, ‘घर की बात है’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘बड़ी दूर से आए हैं’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘जिद्दी दिल माने ना’ और ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button