बिहार की राजनीति में वंचितों की आवाज बनेगी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी : शशि भूषण प्रसाद


पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में नजर आएगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शशि भूषण प्रसाद ने मंगलवार को यहां कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार की राजनीति में एक नया आयाम स्थापित करेगी।

डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद महासचिव बनने के बाद पहली बार राजधानी पटना पहुंचे और यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी की कोशिश राज्य के शोषितों, वंचितों, पीड़ितों और अल्पसंख्यकों को समाज की मुख्यधारा में लाना है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की शुरू से ही यही सोच है। ‎

‎श्री कृष्ण चेतना समिति भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी 20 वर्षों से काम कर रही है। पार्टी का जनाधार राज्य में बहुत मजबूत है। जितने भी शोषित, वंचित और निचले पायदान के लोग हैं, उन्‍हें अन्य पार्टियों ने केवल ठगने का काम किया है। ‎ ‎

उन्होंने कहा कि चुनाव में इन सभी से कई प्रकार के वादे किए जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए या फिर उनसे जो वादे किए जाते हैं, वह सब भूल जाते हैं। हमारी पार्टी की कोशिश जन-जन तक तथा राज्य के सुदूर इलाकों में बिहार में बनने वाली सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने की है। ‎ ‎

डॉ. शशि भूषण प्रसाद ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में एनडीए की सहयोगी पार्टी है। बिहार में भी हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से लगातार संपर्क में है। हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार में भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए के बैनर तले आकर चुनाव लड़ेगी। जहां तक सीटों की बात है, तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस संबंध में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार संपर्क में है। ‎

‎–आईएएनएस ‎

एमएनपी/जीकेटी


Show More
Back to top button