सुदेश बेरी ने ताजा कीं 'बॉर्डर' की यादें, कहा- देशभक्ति एक बड़ी जिम्मेदारी है

मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। फिल्म के हर किरदार ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। फिर चाहे सनी देओल का दमदार अंदाज हो या फिर सरहद पर तैनात जांबाज जवान की कहानी, इसी कड़ी में एक सूबेदार मथुरा दास का किरदार सुदेश बेरी ने अदा किया था।
वहीं, फिल्म में युद्ध के दौरान सनी देओल से मिली फटकार वाला सीन आज भी लोगों को याद है। हाल ही में अभिनेता सुदेश बेरी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत की थी।
गुरुवार को अभिनेता ने पुरानी यादें ताजा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में उन्होंने फिल्म बॉर्डर की तस्वीर और वर्तमान की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “मेरा सफर सिर्फ मंजिल तक पहुंचने का नहीं, बल्कि समय के साथ अनुशासन, निरंतरता और खुद को संभालकर रखने का है।”
अभिनेता आगे लिखा, “साल बदलते हैं, दौर बदलते हैं, लेकिन सोच, संस्कार और पहचान हमेशा बरकरार रहती है। पिछले 40 सालों से मैं इसी लुक और नजरिए के साथ आगे बढ़ता आ रहा हूं।”
अभिनेता ने आगे लिखा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय भगवान, पूर्वजों के आशीर्वाद, माता-पिता के संस्कार और दर्शकों के प्यार को देता हूं। जब ये सब सच्ची हों, तो दुश्मनों से भी सम्मान मिलता है। यही जीवन की सबसे बड़ी जीत होती है। मैं उस बीज की तरह हूं, जो सबसे ऊंची उड़ान भरता है। वहां ऑक्सीजन कम होती है, इसलिए कोई दूसरा पक्षी नहीं पहुंच पाता। ऊंचाई पर वही टिकता है, जिसकी नजर लक्ष्य पर और इरादे मजबूत होते हैं।”
अभिनेता ने आखिरी में फिल्म बॉर्डर का जिक्र करते हुए लिखा, “मैंने बॉर्डर फिल्म में काम किया है और उसने मुझे सिखाया है कि देशभक्ति कोई साधारण भूमिका नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। दर्शकों का विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है। जय हिंद। हर हर महादेव।”
अभिनेता सुदेश बेरी भले ही मुख्य कलाकार के रूप में स्क्रीन पर खास जगह नहीं बना पाए, लेकिन खलनायक और सपोर्टिंग किरदारों के रूप में उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी