बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिमोत्तर चीन के कानसु प्रांत के च्यूछ्वान शहर में उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 03 मिनट पर, ज़ीके-1ए याओ-3 वाणिज्यिक वाहक रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
इस प्रक्षेपण ने थाईचिंग-1 03, थाईचिंग-2 04, थाईचिंग-3 02, और थाईचिंग-4 03 सहित थाईचिंग पांच उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया, जो उड़ान परीक्षण मिशन के लिए पूर्ण सफलता का प्रतीक है।
यह मिशन ज़ीके-1ए लॉन्च वाहन की तीसरी उड़ान है, जो सबसे बड़ी टेकऑफ़ क्षमता वाला चीन का घरेलू ठोस ईंधन वाहक रॉकेट है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/