लॉन्ग मार्च-11 वाई6 वाहक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

बीजिंग, 9 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के थाइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र ने शानतोंग प्रांत के हैयांग के निकट समुद्री क्षेत्र से लॉन्ग मार्च-11 वाई6 वाहक रॉकेट का उपयोग करके तीन शीयान-32 प्रायोगिक उपग्रहों को निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
इन उपग्रहों का उपयोग मुख्य रूप से नई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों पर प्रयोग करने के लिए किया जाएगा।
यह मिशन लॉन्ग मार्च श्रृंखला के वाहक रॉकेटों की 606वीं उड़ान है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)