नोएडा में ई-रिक्शा चालकों का स्टंट वीडियो वायरल, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 30,500 रुपए का चालान


नोएडा, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के सदरपुर इलाके में तीन ई-रिक्शा चालकों के सड़क पर स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में ई-रिक्शा चालक न केवल ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं, बल्कि लोगों की जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 23 सेकंड का है, जिसमें तीन ई-रिक्शा पूरे रास्ते को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो चालक अपने ई-रिक्शा को खतरनाक तरीके से चला रहे हैं और उनकी रफ्तार भी काफी तेज है। इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक और राहगीर भी मौजूद हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई थी।

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को इनके ही किसी साथी ने शूट किया और सोशल मीडिया पर रील के रूप में अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लोगों ने नाराजगी जताई और ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।

ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तीनों ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ 30,500 रुपए का चालान किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा और चालकों की पहचान कर उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करें और ऐसी खतरनाक हरकतों से बचें, जो किसी की जान के लिए खतरा बन सकती हैं।

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कार और बाइक से स्टंट के कई वीडियो सामने आते रहे हैं। जिनकी पहचान कर यातायात पुलिस उनके चालान और फिर उन्हें सीज करने के साथ-साथ चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम करती है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button