संभल की घटना को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन

संभल की घटना को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के छात्र नेता नावेद चौधरी ने बताया कि संभल में जो नरसंहार हुआ है। जिनको सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उन लोगों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया। इन लोगों ने काम से लौट रहे नौजवानों पर गोली चलाने का काम किया है। जो कि पहले से ही सुनियोजित था। ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री निलंबित कर जेल में डालें।

उन्होंने आगे कहा कि यह खुले भेड़िए हैं। अगर यह ऐसे ही खुलेआम टहलते रहे तो नरसंहार होता रहेगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल दुनिया में ऐसे जुल्म के खिलाफ सदैव लड़ता रहा है।

उन्होंने कहा कि अपनी मांगों का एक ज्ञापन विश्वविद्यालय की टीम को सौंप दिया है। इनसे आशा है। यह लोग इसे राष्ट्रपति और पीएम को भेज देंगे। जिससे यह जुल्म रुक सके।

संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इसमें चार लोगों की जान चली गई थी और कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। पड़ताल के लिए गठित न्यायिक आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों से जानकारी ली।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

E-Magazine