विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा में शिक्षा की सहायक भूमिका मजबूत करें : शी चिनफिंग

बीजिंग, 7 मार्च (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में भाग लेने वाले चाइना डेमोक्रेटिक लीग, चाइना डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और शिक्षा क्षेत्र के सदस्यों से मुलाकात की और संयुक्त समूह बैठक में भाग लिया।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि नई यात्रा में चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाने में शिक्षा, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा की मांग बहुत जरूरी है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा में शिक्षा की सहायक भूमिका मजबूत करनी होगी।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शी चिनफिंग ने सीपीसी की केंद्रीय समिति की ओर से दो सत्र में भाग लेने वाली महिला प्रतिनिधियों, महिला सदस्यों और महिला कर्मचारियों, पूरे देश की सभी महिलाओं और हांगकांग, मकाओ व थाईवान की महिला बंधुओं और प्रवासी चीनी महिलाओं को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
संयुक्त समूह बैठक में शी चिनफिंग ने कहा कि मजबूत शिक्षा देश, मजबूत तकनीकी देश और मजबूत प्रतिभा देश बनाने के लिए नैतिक, बौद्धिक, शारीरिक, कलात्मक और श्रम के व्यापक विकास वाले समाजवादी निर्माताओं और उत्तराधिकारियों का विकास करना होगा। हमें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व्यवस्था स्थापित करनी चाहिए। इसके लिए व्यापक शिक्षा सुधार को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी का स्वतंत्र नवाचार और प्रतिभाओं का स्वतंत्र प्रशिक्षण करने के लिए शिक्षा की अग्रणी और बुनियादी सहायक भूमिका निभानी होगी। मजबूत शिक्षा देश, मजबूत तकनीकी देश और मजबूत प्रतिभा देश बनाना सीपीसी और पूरे समाज की साझा जिम्मेदारी है। डेमोक्रेटिक लीग, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और शिक्षा क्षेत्र के लोगों को अपनी श्रेष्ठता निभाते हुए योगदान करना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/