पटना में 'झुमटा' निकालने के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव

पटना, 17 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं। इस बीच, रविवार को राजधानी पटना के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है।
बताया जाता है कि सिगोड़ी थाने के करहरा ढिबरा गांव में रविवार की शाम निकले झूमटा के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया। झूमटा के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वैन भी गुजर रही थी। युवकों ने पुलिस वैन पर बैठे जवानों पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया।
पहले जवानों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। जब पुलिस ने तेवर दिखाए तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिए।
पालीगंज के एसडीपीओ – 1 प्रीतम कुमार ने बताया कि झूमटा खेलने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव किया गया है। पुलिस बनाए गए वीडियो के आधार पर ऐसे लोगों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है।
इससे पहले रविवार को ही नवादा जिले के कवाकोल थाना क्षेत्र में भी पुलिस पर पथराव की घटना घटी है। बताया गया कि शेखोदौरा में दो समूहों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
इस सूचना के बाद बीच-बचाव करने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। पुलिस इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
एक दिन पहले मधुबनी और भागलपुर में भी पुलिसकर्मियों पर हमले हो चुके हैं, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि 14 मार्च की रात मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में भीड़ द्वारा किए गए हमले में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह की मौत हो गई थी। इसी सप्ताह अररिया के फुलकाहा के लक्ष्मीपुर इलाके में गिरफ्तारी करने गई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच हुई हाथापाई में किसी ने एएसआई राजीव रंजन को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़े और बाद में उनकी मौत हो गई।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे