शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, ऑटो, आईटी और पीएसयू शेयरों में तेजी


मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को शुरुआत तेजी के साथ हुई। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह 9:21 पर सेंसेक्स 134 अंक यानि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 80,058 और निफ्टी 38 अंक यानि 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,361 पर था।

एनएसई पर 1608 शेयर हरे निशान में और 434 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, एनर्जी और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं। फिन सर्विस, फार्मा और मेटल इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी का ट्रेंड बना हुआ है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 185 अंक यानि 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,106 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 35 अंक (0.19 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 18,824 पर बना हुआ है।

सेंसेक्स पैक में टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एसबीआई, टाइटन, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स हैं। वहीं, सन फार्मा, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और एचयूएल टॉप लूजर्स हैं।

जानकारों का कहना है कि बुल मार्केट अभी जारी है। ऐसे में बाजार में गिरावट पर खरीदारी एक सही रणनीति है। बाजार में प्रीमियम खपत की थीम जैसे होटल और चुनिंदा ऑटो कंपनियों में तेजी के ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान बना हुआ है।

टोक्यो, हांगकांग, सोल, शंघाई और जाकार्ता के बाजारों में तेजी हैं। केवल बैंकॉक के बाजार में ही गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार बुधवार के सत्र में हरे निशान पर बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85.76 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 82.72 डॉलर प्रति बैरल पर है।

–आईएएनएस

एबीएस/केआर


Show More
Back to top button