रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने बनाया नया ऑल टाइम हाई

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने बनाया नया ऑल टाइम हाई

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही बाजार की ओपनिंग पर क्रमश: 75,679 और 23,043 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाजार इन स्तरों पर टिक न सका।

सुबह 9:20 पर सेंसेक्स 139 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 75,549 और निफ्टी 35 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,992 अंक पर था।

खबर लिखे जाने तक एनएसई पर 1193 शेयर हरे निशान में और 717 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 316 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 52,740 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 143 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,024 अंक पर था।

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 5.57 प्रतिशत बढ़कर 22.92 अंक पर पहुंच गया है। हाल के दिनों में इंडिया विक्स में देखी गई ये सबसे बड़ी तेजी है।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। वहीं, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और जकार्ता के बाजार हरे निशान में है।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुए थे। कच्चे तेल में ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की उपाध्यक्ष, वैशाली पारेख ने कहा कि बीते हफ्ते निफ्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अगर यह 23,000 के पार जाकर टिकता है तो फिर 23,200 से लेकर 23,500 का लेवल भी आ सकता है। हालांकि, 22,800 एक मजबूत सपोर्ट कार्य करेगा।

–आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी

E-Magazine