आर्थिक सर्वेक्षण के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार


मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र काफी उठापटक भरा रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 102 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,502 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 24,509 अंक पर बंद हुआ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। इसमें जीडीपी विकास दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से लेकर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कारोबारी सत्र में खरीदारी देखी गई।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 716 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 56,624 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 165 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 18,563 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एलएंडटी, मारुति सुजुकी और इन्फोसिस टॉप गेनर्स थे। विप्रो, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी विकास दर अनुमान 6.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत रहने के कारण बाजार में उठापटक देखने को मिली है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के नतीजे उम्मीद से कमजोर आने के कारण बाजार पर दबाव बना है। ऐसा माना जा रहा है कि बजट निवेशकों के मुताबिक होगा। हालांकि, अधिक वैल्यूएशन के कारण बाजार में गिरावट का जोखिम बना हुआ है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button