शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 280 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 280 अंक लुढ़का

मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुआ। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांकों में करीब एक तिहाई प्रतिशत की गिरावट हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 280 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 80,148 और निफ्टी 65 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,413 अंक पर था।

दिन के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने 80,519 का उच्चतम स्तर और 79,750 का न्यूनतम स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 24,504 से लेकर 24,307 की रेंज में कारोबार किया।

बैंकिंग शेयरों पर काफी दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक 461 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,317 पर बंद हुआ। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का ट्रेंड था।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 587 अंक या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,872 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 323 अंक या 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,723 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, रिलायंस, आईटीसी और टाटा स्टील टॉप गेनर्स थे। वहीं, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एसबीआई, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स थे।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो फिन सर्विस, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान और फार्मा, आईटी, मीडिया और एनर्जी तेजी के साथ बंद हुए।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,300 और 24,250 सपोर्ट जोन है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 51,000 और 50,800 एक सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर रहा है। वहीं, 51900 और 52100 एक रुकावट का स्तर है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine