नोएडा में स्टार्टअप को मिलेगा बड़ा मौका, प्राधिकरण नीति में होंगे बदलाव


नोएडा, 2 अगस्त (आईएएनएस)। स्वच्छता रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम., एसीईओ संजय खत्री, स्वास्थ्य विभाग के जीएम एसपी सिंह, उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। एनईए के अध्यक्ष विपिन मलहन एवं उनकी टीम ने सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बधाई दी।

इस दौरान प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि यह उपलब्धि केवल प्राधिकरण की नहीं, बल्कि नोएडा के नागरिकों और उद्यमियों की भी है। इस समारोह में सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने स्टार्टअप्स को लेकर एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की मौजूदा नीतियों में बदलाव लाकर स्टार्टअप्स को भी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक स्टार्टअप्स के पास पर्याप्त अनुभव या इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण वे टेंडर प्रक्रिया से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब इस दिशा में बदलाव कर बोर्ड में प्रस्ताव ले जाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इस प्रणाली को पहले ही लागू किया जा चुका है, और अब यूनिफाइड पॉलिसी में भी संशोधन किया जाएगा। प्राधिकरण को लगातार उद्यमियों से शिकायतें मिल रही थीं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। साथ ही, ई-ऑक्शन प्रक्रिया पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है। शहर को और अधिक स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई अन्य पहलें भी की जा रही हैं।

डॉ. लोकेश एम. ने बताया कि प्राधिकरण टीम को कूड़ा सेग्रीगेशन प्रणाली को समझने के लिए गोवा भेजा गया है ताकि उसे नोएडा में भी लागू किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार नोएडा को सेवन स्टार कैटेगरी में नंबर एक लाने की कोशिश की जाएगी। सीईओ ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण किया गया है। चिल्ला और भंगेल एलिवेटेड रोड पर काम हो रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। शहर के विभिन्न अंडरपास में आकर्षक लाइटिंग लगाने पर भी कार्य चल रहा है। इस अवसर पर एसीईओ संजय खत्री ने जानकारी दी कि नोएडा में कई नए प्रोजेक्ट्स शुरू होने वाले हैं। इनमें महामाया फ्लाईओवर के पास जंगल ट्रेल एक प्रमुख आकर्षण होगा। भंगेल एलिवेटेड रोड का उद्घाटन भी जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों से कराया जाएगा।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Show More
Back to top button