रीवा से दिल्‍ली के लिए विमान सेवा की शुरुआत, समय की होगी बचत


रीवा, 10 नवंबर (आईएएनएस)। विंध्यवासियों के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा, लंबे इंतजार के बाद मध्‍य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत हो गई है, जो रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से विंध्यवासियों को इसकी बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़कर सभी को इस सेवा की शुरुआत की बधाई दी।

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस सेवा का शुभारंभ किया गया। एटीआर 72 के शुरू हो जाने से रीवा के साथ ही विंध्यवासी सीधे हवाई मार्ग से कम समय में दिल्ली पहुंच जाएंगे।

रीवा को अब देश के हवाई नक्शे पर एक नई पहचान मिली है, यह क्षेत्र के आर्थिक विकास और निवेश के अवसरों को बढ़ाएगा। रीवा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने से पूरे विंध्य क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, स्थानीय लोग इसे विकास की नई उड़ान मान रहे हैं। फिलहाल अभी 72 सीटर विमान सेवा को दिल्ली के लिए शुरू किया गया है, जो सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। आने वाले समय में इसकी सेवाएं अन्य शहरों के लिए भी शुरू की जाएंगी।

इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा को हवाई सेवाओं से जोड़ना क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। अब यहां के लोगों को व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिए लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी।

यात्री वेंकटेश पांडेय ने आईएएनएस को बताया कि रीवा से दिल्‍ली पहली बार जाने का मौका मिला। हालांकि टिकट के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। यह रीवा के निवासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। यह दिन इतिहास के अध्‍याय में सुनहरे अवसर के रूप में लिखा जाएगा। पहले रेलवे से सफर करने में समय ज्‍यादा लगता था। अब लोग एक ही दिन में दिल्‍ली से वापस रीवा आ सकते हैं। पहले दिन से ही फ्लाइट फुल चल रही है।

रीवा से दिल्‍ली के लिए पहली फ्लाइट लेकर जाने वाले पायलट राघव मिश्रा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह समस्‍त रीवा वासियों के लिए गौरव की उड़ान है। मुझे इस बात का गर्व है कि इस कनेक्टिविटी की उड़ान का अवसर मिला है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button