पॉपुलर इजरायली वेब सीरीज 'फौदा' के स्टार की गाजा में हत्या : आईडीएफ


तेल अवीव, 12 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि पॉपुलर इजरायल वेब सीरीज ‘फौदा’ के स्टार मातन मीर (38) गाजा में हमास के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए हैं।

आईडीएफ ने 27 अक्टूबर को गाजा पर जमीनी आक्रमण शुरू किया और आक्रमण के बाद से हमास के कई लोगों को मार डाला है, जबकि आईडीएफ ने भी 38 सैनिकों को खो दिया है।

कई देशों ने युद्धविराम का आह्वान किया है, लेकिन इजरायली सरकार और आईडीएफ ने अब तक नरमी नहीं बरती है।

–आईएएनएस

एफजेड/आरआर


Show More
Back to top button