SSC CGL 2023: लाखों युवाओं से जुड़ा है मामला..

SSC CGL 2023: लाखों युवाओं से जुड़ा है मामला..

एसएससी सीजीएल भर्ती में आयु सीमा को लेकर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगे रखने के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSS) के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों ने एसएससी की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन में एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के लिए निर्धारित की गयी ऊपरी आयु सीमा को लेकर अपनी आपत्ति जताई है। एसएससी की ओर से इस बार सीजीएल भर्ती के लिए ऊपरी आयु की गणना 1 अगस्त निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी इसमें संशोधन करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीदवार चाहते हैं कि एसएससी की ओर से नोटिफिकेशन में संशोधन कर आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाये।

जुड़ा है मामला

प्रदर्शन कर रहे युवाओं के अनुसार इस भर्ती में उम्र की गणना 1 अगस्त से की जा रही है जिसके चलते लाखों कैंडिडेट इस भर्ती में भाग लेने से वंचित रह जायेंगे। उम्मीदवारों के अनुसार जिनकी जन्म 1 जनवरी 1993 से 31 जुलाई 1993 के बीच हुआ है वे इस भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष है वे भी इस भर्ती के नीचे वाले पदों पर आवेदन करने के अयोग्य हो जायेंगे। इसी में संशोधन के चलते उम्मीदवार एसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

SSC CGL 2023: क्या है मांग

प्रदर्शनकारी युवाओं की मांग है कि एसएससी की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन में संशोधन किया जाये। उनकी मांग है कि इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त से की जा रही है उसमें परिवर्तन कर उसे 1 जनवरी 2023 से किया जाए। इसी के चलते कैंडिडेट्स ने एसएससी को पत्र लिखकर इसमें संशोधन की मांग की है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की मांग है कि एसएससी के चेयरमैन उनसे मिलकर उनकी मांग को सुनें और समर्थन करें।

SSC CGL 2023: 3 मई है आवेदन की लास्ट डेट

आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू कर दी गयी थी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित है। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए लास्ट डेट नजदीक है ऐसे में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं।

E-Magazine