सृति झा बोलीं : 'मेरे अंदर बड़े पर्दे पर आने की भूख है'


मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली सृति झा का कहना है कि उन्होंने वास्तव में इस अनुभव का आनंद लिया और उनके अंदर फिर से बड़े पर्दे पर आने की भूख बढ़ रही है।

पिछले महीने से ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ में मुख्य भूमिका निभा रहीं सृति ने अपने सह-कलाकार अरिजीत तनेजा के बारे में करण जौहर के साथ काम करने के बारे में और भी बहुत कुछ बताया।

बड़े पर्दे पर अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए सृति ने कहा, “मैंने खुद को कभी बड़े पर्दे पर नहीं देखा था, इसलिए मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी और यह अच्छा भी लगा। मेरे अंदर फिर से बड़े पर्दे पर आने की भूख है। मैं वास्तव में उम्मीद करती हूं कि मुझे जल्द ही एक फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।”

अरिजीत, जो धारावाहिक में उनके सह-कलाकार हैं और उनके सबसे अच्छे दोस्त भी हैं, के बारे में सृति ने कहा, “जब मुझे पता चला कि अरिजीत विराट की भूमिका निभा रहे हैं, तो मुझे सुखद आश्चर्य हुआ। उनके साथ काम करने में मुझे जो सहजता महसूस होती है, वह अद्वितीय है। मैंने अपने करियर में पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया।”

‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ अमृता और विराट की कहानी है, जिसका किरदार सृति और अरिजीत तनेजा ने निभाया है। यह धारावाहिक मुक्ता धोंड द्वारा निर्मित है और ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button