पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में ललित कला की अग्रणी संस्था श्री राम कला वाटिका के नेतृत्व में रविवार को पटना के इको पार्क में विद्यालय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में आए बच्चों ने तरह-तरह की चित्रकारी बनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया। विशिष्ठ अतिथियों में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे। इन लोगों ने बच्चों की चित्रकारी की जमकर तारीफ की।
श्री राम कला वाटिका की सेक्रेट्री सुरुचि कुमारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, “हमारी संस्था, श्री राम कला वाटिका द्वारा एक इंटर-स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। हमने पटना के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को आमंत्रित किया है और हमें इसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। हमारा उद्देश्य बिहार में कला को बढ़ावा देना है, और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हम पहले भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित कर चुके हैं, लेकिन कोविड-19 के कारण यह बंद हो गई थी। हालांकि, हमने इसे फिर से शुरू किया है और मुझे उम्मीद है कि यह धीरे-धीरे और बढ़ेगा। हमारा लक्ष्य इसे पटना से आगे बढ़ाकर पूरे राज्य स्तर पर ले जाना है। हम इसके लिए प्रयासरत हैं और इसकी सफलता की उम्मीद करते हैं।”
उन्होंने कहा, “आप लोगों ने देखा होगा कि हमारे यहां नृत्य, संगीत, गिटार सहित कई कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। हमारा संस्थान 2012 से स्थापित है और अब तक हम सैकड़ों बच्चों को प्रशिक्षित कर चुके हैं, जो अभी भी सीख रहे हैं। हमारे बच्चों ने रेडियो मिर्ची के मेमोरियल हॉल, कला और संस्कृति विभाग, और पर्यटन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में भी अपनी प्रस्तुतियां दी हैं।”
बता दें कि पटना के श्री राम कला वाटिका में नृत्य, संगीत, गिटार सहित कई कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी