खेल

आईपीएल 2024 से बाहर हुए श्रीलंका के लेग स्पिनर हसरंगा


नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस) सनराइज़र्स हैदराबाद के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा बाएं पैर की एड़ी में दर्द की समस्‍या के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। हसरंगा अभी तक हैदराबाद की टीम से नहीं जुड़े थे और ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को उनके इस सीज़न में उपलब्‍ध नहीं रहने की जानकारी दी है।

हसरंगा की जगह अभी तक विकल्‍प की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पता चला है कि हैदराबाद इस बारे में सोच रही है।

मार्च में बांग्‍लादेश में श्रीलंका के लिए सीम‍ित ओवर सीरीज़ खेलने के दौरान उनकी बायीं एड़ी में दर्द की समस्‍या हुई थी जिसका श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल स्‍टाफ़ ने इलाज किया था। श्रीलंका क्रिकेट से आईपीएल में खेलने की इजाज़त मिलने से पहले वह विशेषज्ञ से सलाह लेने विदेश जाने वाले थे। हैदराबाद के प्रमुख कोच डेनियल वेटोरी ने गुरुवार को कहा कि हसरंगा ने दुबई में विशेषज्ञ से सलाह ली है, जिसके बाद उनके टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की ख़बर बाहर आई।

हसरंगा को हैदराबाद ने दिसंबर में हुई नीलामी में 1.5 करोड़ में ख़रीदा था। इससे पिछले सीज़न वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्‍सा थे, जिन्‍हें 2022 की नीलामी में 10.75 करोड़ में ख़रीदा गया था। 2022 सीज़न उनका शानदार गया था जहां पर उन्‍होंने 7.54 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए थे लेकिन 2023 में वह केवल आठ ही मैच खेलकर 8.9 की इकॉनमी से नौ ही विकेट ले पाए थे।

1 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्‍टइंडीज़ में होने वाले टी20 विश्‍व कप में हसरंगा श्रीलंका की टीम का अहम हिस्‍सा होंगे, अगर वह टूर्नामेंट तक ठीक हो पाते हैं।

इस माह की शुरुआत में हसरंगा को श्रीलंका की बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ हुई टेस्‍ट सीरीज़ से सस्‍पेंड कर दिया गया था, क्‍योंकि बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ तीसरे वनडे में उन्‍हें 2.8 आर्टिकल का उल्‍लंघन करने की वजह से आठ डिमेरिट अंक मिले थे। इसी बीच उन्‍होंने टेस्‍ट संन्‍यास वापस ले लिया था, अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्‍हें टी20 विश्‍व कप के कुछ मैचों से चूकना पड़ता। श्रीलंका क्रिकेट ने हालांकि बयान जारी कर कहा था कि हसरंगा ने टी20 विश्‍व कप मैचों से चूकने की वजह से टेस्‍ट संन्‍यास वापस नहीं लिया था। उन्‍होंने कहा था कि 16 मार्च को हसरंगा ने ईमेल लिखकर टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी करने की बात कही थी क्‍योंकि उनका फ़‍िटनेस स्‍तर सुधर चुका था।

–आईएएनएस

आरआर/


Related Articles

Back to top button
E-Magazine