श्रीलंका : पीएम मोदी ने आईपीकेएफ स्मारक जाकर शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

कोलंबो, 5 अप्रैल, (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो में भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) स्मारक जाकर शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। यह स्मारक लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के खिलाफ अभियान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था।
आईपीकेएफ स्मारक पर 1987 से 1990 के बीच शहीद हुए 1200 सैनिकों के नाम काले संगमरमर पर अंकित हैं।
भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) 1987 और 1990 के बीच श्रीलंका में शांति अभियान चलाने वाली भारतीय सैन्य टुकड़ी थी। इसका गठन 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के तहत किया गया था जिसका उद्देश्य श्रीलंकाई तमिल आतंकवादी समूहों और श्रीलंकाई सेना के बीच गृह युद्ध को समाप्त करना था। आईपीकेएफ का मुख्य कार्य विभिन्न उग्रवादी समूहों को निरस्त्र करना था।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में शनिवार को तमिल समुदाय के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान शुरू की गई कई परियोजनाएं और पहल समुदाय की प्रगति में योगदान देंगी।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “श्रीलंका के तमिल समुदाय के नेताओं से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। सम्मानित तमिल नेताओं थिरु आर. संपंथन और थिरु मावई सेनाथिराजा के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था। संयुक्त श्रीलंका में तमिल समुदाय के लिए समानता, सम्मान और न्याय के जीवन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। मेरी यात्रा के दौरान शुरू की गई कई परियोजनाएं और पहल उनकी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति में योगदान देंगी।”
यह 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है। जबकि राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा है। पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था।
श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है। प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की।
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा गया। राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया। यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है।
–आईएएनएस
एससीएच/एमके