देश में नफरत फैलाना और माहौल बिगाड़ना सपा का एजेंडा: नंद किशोर गुर्जर


लोनी, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के विवादित बयान “जो दीये जला सकते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं” पर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि यह केवल आजम खान का बयान नहीं है, बल्कि समाजवादी पार्टी का देश को जलाने वाला एजेंडा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुजफ्फरनगर में आग लगाई गई थी, उसी तरह सपा का एजेंडा देश में नफरत फैलाने और माहौल बिगाड़ने का है।

भाजपा विधायक ने कहा कि दीपावली का त्योहार प्रकाश और सद्भाव का प्रतीक है, लेकिन सपा के नेता नफरत की राजनीति कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। साथ ही नंद किशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली पर प्रधानमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में दी गई छूट से आम जनता और व्यापारियों को बड़ा लाभ हुआ है।

विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में किया गया ऐतिहासिक कार्य है, जिसने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि आजम खान का बयान बहुत ही शर्मनाक है। देश का एक-एक सनातनी उनका एजेंडा समझ चुका है। इनका असली चेहरा आतंकियों को रिहा करने का है, कारसेवकों पर गोली चलाने का है और बलात्कारियों का समर्थन करने का है। ये लोग जिहादी मानसिकता पर काम करते हैं।

अयोध्या में दीपावली पर 26 लाख दिए जलाने का जो विश्व रिकॉर्ड बना है, इनको इस बात से जलन हो रही है। आजम खान की इस बात की कड़ी निंदा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आजम खान के बयान के पीछे समाजवादी पार्टी की विचारधारा है। आजम खान जमानत पर बाहर आए हैं। ऐसे में इस तरह की बयानबाजी से बचें। कोर्ट को भी यह देखना चाहिए कि जमानत पर जेल से छूटा कोई व्यक्ति समाज में तोड़फोड़ करने वाली बयानबाजी न करे।

–आईएएनएस

एमएस/वीसी


Show More
Back to top button