स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो कंबोडिया में प्रसारित

स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो कंबोडिया में प्रसारित

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप के वर्ष 2024 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो 1 फरवरी को कंबोडिया के सिएम रीप अंगकोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दर्जनों बड़ी स्क्रीनें पर लगातार प्रसारित हुआ। यह पहला मौका है कि सीएमजी के स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का प्रचार वीडियो इस हवाई अड्डे पर प्रसारित हुआ।

इसके साथ ही “लोंग के वंशज, लोंग के वर्ष में आशीर्वाद” शीर्षक फ़्लैश मॉब इवेंट भी सिएम रीप अंगकोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रतीक्षा क्षेत्र में आयोजित हुआ।

चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर सैंकड़ों विदेशी पर्यटक आकर्षित हुए। कम्बोडियन शाही परिवार की सदस्य राजकुमारी नोरोडोम जेना ने सीएमजी की विशेष मेहमान के रूप में पर्यटकों को स्प्रिंग फेस्टिवल से जुड़े सांस्कृतिक और रचनात्मक उत्पादों की सिफारिश की और वसंत त्योहार से संबंधित संस्कृति का परिचय दिया।

राजकुमारी नोरोडोम जेना ने कहा कि वसंत त्योहार चीन में सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। लोंग चीनी संस्कृति का संकेत है। कम्बोडियाई लोगों को स्प्रिंग फेस्टिवल का परिचय देने पर उन्हें प्रसन्नता है। इस तरह के कार्यक्रमों से लोग और अच्छे तरीके से चीनी संस्कृति को समझ सकेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine