यूपी के हाथरस में तेज रफ्तार का कहर, तीन लोगों की मौत


हाथरस, 6 नवंबर (आईएएनएस)। यूपी के हाथरस जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बीती शाम अलीगढ़-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समामई के पास रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर जिलाधिकारी हाथरस और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की।

प्रशासन ने मौके पर जेसीबी और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया ताकि यातायात बहाल किया जा सके।

जिलाधिकारी हाथरस और पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन से अधिक घायल हैं।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button