iQOO Neo 9s Pro की स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने

iQOO Neo 9s Pro की स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने

iQOO Neo 9s Pro फोन को लॉन्च से पहले चाइना 3c सर्टिफिकेशन साइट पर कुछ स्पेक्स के साथ लिस्ट किया गया है। यहां इसके हार्डवेयर और प्रोसेसर की जानकारी मिली है। हैंडसेट में 1.5k गेमिंग डिस्प्ले मिलेगी जो बेहतर रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इस फोन में गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड चिप भी दी जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

साल की शुरुआत में आईकू ने भारतीय मार्केट में iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया था। यह फोन क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

अब कंपनी इसके सब- वेरिएंट पर काम करी रही है, जो कि iQOO Neo 9s Pro हो सकता है। लॉन्च से पहले फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है।

सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग

iQOO Neo 9s Pro फोन को लॉन्च से पहले चाइना 3c सर्टिफिकेशन साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है। यहां इसके हार्डवेयर और कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हैंडसेट में 1.5k गेमिंग डिस्प्ले मिलेगी, जो बेहतर रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इसमें गेमिंग के लिए एक डेडिकेटेड चिप भी दी जाएगी।

iQOO Neo 9s स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन Gen 3 SoC चिपसेट प्रदान किया जाएगा। यह कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन मई के मिड में चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन को V2339FA मॉडल नंबर के साथ सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। 3c सर्टिफिकेशन से कन्फर्म होता है कि फोन में 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाएगी। इसके एडेप्टर को V12060L0A0-CN मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

वहीं, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें 12GB रैम, Android 14 OS और 6.78 इंच फ्लैट 8T LTPO OLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी।

दिलचस्प है कि गूगल प्ले कंसोल के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम का नहीं बल्कि मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 SoC है।

फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,160mAh बैटरी दी जाएगी। इसमें OIS के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है।

E-Magazine