समाजवादी पार्टी की 30 सीटों पर विशेष नज़र, बनाया मेगा प्लान!

लखनऊ- समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुट गई है. समाजवादी पार्टी का लगातार नारा रहा है कि 80 हराओ- बीजेपी हटाओ…यूपी की 80 सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी प्लानिंग पर काम कर रही है.

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की 30 सीटों पर विशेष नज़र है. सपा 30 सीटों पर फतह के लिए मेगा प्लान सपा बना रही है.30 सीटों में 17 आरक्षित, 13 मुस्लिम बाहुल्य सीट है.पिछले चुनाव में कम अंतर पर हार वाली सीटों पर नज़र है.

अखिलेश यादव की कोर कमेटी से इस विषय पर बैठक ध्यान दिया जा रहा है.सीटों पर पुराने और अनुभवी नेताओं को लगाया जाएगा.सपा के अनुभवी नेता मौके पर रहकर वहीं कैंप करेंगे.

Show More
Back to top button