'प्यार से बंधे रिश्ते' की टीम से खास बातचीत, जिंदगी से जुड़े सवालों के दिए जवाब (आईएएनएस विशेष)


मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बालाजी टेलीफिल्म्स का नया शो ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ 7 अगस्त से यूट्यूब पर स्ट्रीम होने जा रहा है। इसमें अविनाश मिश्रा, दीपाली शर्मा और श्रद्धा सुरवे जैसे सितारे हैं।

इससे पहले इसकी स्टारकास्ट ने आईएएनएस से खास बातचीत की। यहां उन्होंने जिंदगी के कमोबेश हर पहलू पर खुलकर बात की।

आईएएनएस : आप सभी की लाइफ में सबसे खास रिश्ता कौन सा है?

अविनाश मिश्रा : मेरी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मेरा बहुत अच्छा बॉन्ड है। बहुत से रिश्ते होते हैं, जो आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करते हैं। मुझे खुशी है कि मेरे पास भी ऐसे फ्रेंड्स हैं, फैमिली है और मेरे कजिन हैं। इन सभी ने मेरी काफी मदद की है।”

दीपाली शर्मा : मेरे माता-पिता के साथ मेरा खास रिश्ता है। इनके अलावा मेरे दोस्तों और कथक गुरु के साथ भी मेरा खास कनेक्शन है, जिन्होंने मुझे एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्रद्धा सुरवे : मैं ज्यादा बोलती नहीं हूं तो मेरे पैरेंट्स और बहन मेरे लिए बहुत खास हैं। मेरा इनके साथ स्पेशल बॉन्ड है, जो बहुत गहरा है।

आईएएनएस : आपने इस शो को क्यों चुना?

अविनाश मिश्रा : इसकी कहानी शानदार है और इससे पहले हमने यूट्यूब को एक्सप्लोर नहीं किया था। जब आपको पता हो कि कंटेंट अच्छा है और उसे बालाजी टेलीफिल्म्स सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई रुकावट नहीं होती।

दीपाली शर्मा : मेरा सबसे बड़ा कारण तो बालाजी टेलीफिल्म्स था। मैंने अपने पिछले शो में भी उनके साथ काम किया था। यहां मैं लीड रोल प्ले कर रही हूं। मैं भी यूट्यूब के लिए कुछ ट्राई करना चाहती थी। साथ में मेरा किरदार भी बहुत आकर्षक है।

श्रद्धा सुरवे : जैसा कि इन्होंने कहा कि यूट्यूब और बालाजी टेलीफिल्म्स ये दोनों ही बड़े कारण थे, इस शो को करने के। मेरे किरदार के भी कई शेड्स हैं, इस वजह से भी ये मुझे काफी दिलचस्प लगा।

आईएएनएस : ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर की तुलना में आप सब रियल लाइफ में कितने रोमांटिक हैं?

अविनाश मिश्रा : मैं ऑनस्क्रीन बहुत रोमांटिक हूं पर रियल लाइफ में नहीं। मुझे बारिश पसंद नहीं है, मुझे नहीं पता कि रोमांटिक लाइन्स कैसे कहते हैं और मैं बहुत सा टाइम जिम और जिमनास्टिक करने में बिताता हूं।

दीपाली शर्मा: मैं भी ज्यादा रोमांटिक नहीं हूं, जबकि मैं काफी खुशमिजाज हूं। मेरा किरदार साची गांव से है, जिसके ऊंचे विचार हैं। वो प्यार के बारे में बाद में समझती है।

श्रद्धा सुरवे: मैं अविनाश के बिल्कुल अपोजिट हूं, मुझे बारिश पसंद है, पुराने लव सॉन्ग और रोमांस पसंद है। मैं अंतर्मुखी हूं। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि मैं रोमांटिक नहीं हूं। मैं ओल्ड स्कूल लवर टाइप हूं।

आईएएनएस : आपको किसी एक्टर पर क्रश है?

अविनाश मिश्रा : मैं चाहूंगा कि मैं नीना दोब्रेव के साथ रिलेशनशिप में पड़ना चाहूंगा।

दीपाली शर्मा : मैं रणबीर कपूर को काफी लाइक करती हूं।

श्रद्धा सुरवे : मैं साउथ इंडियन एक्टर चियान विक्रम को पसंद करती हूं। मैं उनके साथ कभी काम करना चाहूंगी।

जब तीनों से पूछा गया कि क्या वो अपने किरदारों को रियल लाइफ में प्यार करना चाहेंगे। तो, इसके जवाब ने सभी ने हां कहा। अंत में पूरी स्टारकास्ट ने अपने शो ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ को देखने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये एक लव स्टोरी है, जिसे आप अपने पैरेंट्स, फैमिली और दोस्तों के साथ देख सकते हैं। 7 अगस्त को इसे देखना न भूलें।

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम


Show More
Back to top button