स्पेसएक्स ने मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के लिए सैटेलाइट का पहला बैच किया लॉन्च

स्पेसएक्स ने मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के लिए सैटेलाइट का पहला बैच किया लॉन्च

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। एलन मस्क द्वारा संचालित एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने पृथ्वी पर कहीं भी मोबाइल फोन यूजर्स को जोड़ने के लिए पहले बैच के सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।

अभी लॉन्च किए गए 21 नए स्टारलिंक सैटेलाइट्स में से छह 2022 में घोषित कंपनी की नई ‘डायरेक्ट टू सेल’ सर्विस का समर्थन करते हैं।

कंपनी ने एक्स पर पोस्ट किया, “इस मिशन पर ‘डायरेक्ट टू सेल’ क्षमता वाले छह स्टारलिंक सैटेलाइट्स ग्लोबल कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाएंगे और डेड जोन को खत्म करने में मदद करेंगे।”

इस साल कई देशों में टेक्स्ट मैसेजिंग सर्विस लाइव होने से पहले, वे स्पेसएक्स को अमेरिका में टी-मोबाइल पर सामान्य 4जी एलटीई- कम्पेटिबल फोन के साथ इसका परीक्षण करने में सक्षम बनाएंगे।

स्पेसएक्स बाद में 2025 में वॉइस और डेटा (और आईओटी डिवाइस) जोड़ेगा क्योंकि ज्यादा डी2सी सैटेलाइट ऑनलाइन आएंगे।

मस्क ने पोस्ट किया, “यह पृथ्वी पर कहीं भी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी की अनुमति देगा।”

टेक अरबपति ने कहा, “नोट, यह केवल 7 एमएम प्रति बीम का समर्थन करता है और बीम बहुत बड़े हैं, यह बिना सेलुलर कनेक्टिविटी वाले लोकेशन्स के लिए एक अच्छा सॉल्यूशन है, यह मौजूदा स्थलीय सेलुलर नेटवर्क के साथ सार्थक रूप से प्रतिस्पर्धी नहीं है।”

कंपनी के अनुसार, “डायरेक्ट टू सेल क्षमताओं वाले स्टारलिंक सैटेलाइट्स टेक्स्टिंग, कॉलिंग और ब्राउजिंग तक सर्वव्यापी पहुंच प्रदान करते हैं, चाहे आप जमीन, झीलों या तटीय जल में कहीं भी हों। डायरेक्ट टू सेल आईओटी डिवाइसों को सामान्य एलटीई मानकों से भी जोड़ेगा।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine