वाशिंगटन, 19 अक्टूबर (आईएएनएस) । एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स ने यूएस स्पेस फोर्स से 733 मिलियन डॉलर के आठ-लॉन्च कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं।
यूएस स्पेस फोर्स के स्पेस सिस्टम कमांड ने “नेशनल सिक्योरिटी स्पेस लॉन्च फेज 3 लेन 1” के तहत स्पेसएक्स को कुल 733,566,001 डॉलर के लॉन्च सर्विस टास्क ऑर्डर (एलएसटीओ) जारी किए।
एश्योर्ड एक्सेस टू स्पेस के प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव ऑफिसर ब्रिगेडियर जनरल क्रिस्टिन पैनजेनहेगन ने कहा, “महाशक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा के इस युग में, अपनी क्षमता को नहीं छोड़ सकते।”
फेज 3 लेन 1 कंसट्रक्ट हमें ज्यादा रिस्क-टोलरेंट पेलोड्स के लिए और तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करता है। राष्ट्रीय सुरक्षा में भी ये मददगार होगा।
स्पेस फोर्स की ओर से स्पेसएक्स को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट में अंतरिक्ष विकास एजेंसी के लिए सात लॉन्च और राष्ट्रीय पुनरीक्षण कार्यालय के लिए एक लॉन्च शामिल है। जिसे 2026 से पहले करना आसान नहीं है।
एसएससी के मैटीरियल लीडर लेफ्टिनेंट कर्नल डगलस डाउंस ने कहा, “हम दो टास्क ऑर्डर के साथ अपने इनोवेटिव एनएसएसएल फेज 3 लेन 1 प्रयास को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, जो महत्वपूर्ण एनआरओ और एसडीए मिशनों की ओर बढ़ने में मदद करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इंडस्ट्री ने इस प्रतिस्पर्धा में आगे आकर अपना योगदान दिया। हमारी नवोन्मेषी दोहरी लेन रणनीति मिशन अधिग्रहण से लेकर प्रक्षेपण तक की सुव्यवस्थित प्रक्रिया को सक्षम बना रही है।
जिससे हमारे लड़ाकू विमानों को हमारी संपत्ति तेजी से ऑर्बिट में पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही हम हर वर्ष नए प्रोवाइडर और सिस्टम के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा और विविधता देखने की उम्मीद करते हैं।”
फेज 3 लेन 1 अवॉर्ड पीरियड वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2029 तक है। इसमें पांच वर्ष का विस्तार भी हो सकता है।
स्पेस सिस्टम कमांड यूएस स्पेस फोर्स का फील्ड कमांड है। जो कि अंतरिक्ष में, अंतरिक्ष से और अंतरिक्ष तक देश की रक्षा के लिए वॉर फाइटिंग क्षमता रखता है।
एसएससी रक्षा विभाग के लिए 15.6 बिलियन डॉलर के अंतरिक्ष अधिग्रहण बजट को मैनेज करता है और संयुक्त बलों, उद्योग, सरकारी एजेंसियों और शैक्षणिक संगठनों के साथ साझेदारी में काम करता है।
–आईएएनएस
एसकेटी/केआर