दक्षिण-दक्षिण सहयोग हमेशा से विदेशी सहयोग के लिए प्राथमिकता वाली दिशा रही है : चीन


बीजिंग, 31 मई (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दक्षिण-दक्षिण सहयोग सहायता कोष की 30वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि फ़ू त्सोंग ने कहा कि चीन संयुक्त राष्ट्र कोष द्वारा समर्थित व्यावहारिक सहयोग परिणामों की अत्यधिक सराहना करता है।

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा संयुक्त राष्ट्र विकास स्तंभ, सच्चे बहुपक्षवाद का दृढ़ता से समर्थन करता है तथा अपने विदेशी सहयोग में दक्षिण-दक्षिण सहयोग को प्राथमिकता देता है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विश्व के सबसे बड़े विकासशील देश के रूप में चीन सदैव वैश्विक दक्षिण परिवार का सदस्य रहेगा। चीन कोष को दक्षिण-दक्षिण सहयोग के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता है और हितधारकों से साझेदारी को मजबूत करने के माध्यम से तालमेल बनाने और आपसी लाभकारी और उभय जीत परिणाम बनाने का आह्वान करता है।

बता दें कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग सहायता कोष की स्थापना साल 1995 में की गई थी और इसका उद्देश्य विकासशील देशों के बीच सहयोग के माध्यम से सतत विकास और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बढ़ावा देना और वैश्विक दक्षिण के देशों को आम विकास चुनौतियों से निपटने में मदद करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button