दक्षिण कोरिया में 9 साल बाद जन्म दर में पहली वृद्धि दर्ज करने का अनुमान


सियोल, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में नौ साल बाद पहली बार जन्म दर बढ़ने का अनुमान है, लेकिन इसमें क्षेत्रीय अंतर भी देखने को मिल रहा है। यह जानकारी सोमवार को देश के सांख्यिकी विभाग ने दी।

जनवरी से नवंबर के बीच 2,20,094 बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में यह संख्या 7.7 प्रतिशत कम थी, जिससे जन्म दर में लगातार आठवें साल गिरावट दर्ज की गई थी।

आंकड़ों से पता चलता है कि सियोल और अन्य महानगरीय क्षेत्रों में जन्म दर बढ़ी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह वृद्धि कम रही। सियोल में पिछले साल जनवरी और मार्च को छोड़कर जन्म दर में बढ़ोतरी जारी रही।

खास बात यह है कि सियोल में सितंबर से लगातार तीन महीने तक जन्म दर में दहाई अंक की वृद्धि देखी गई। इसी तरह, राजधानी के आसपास के ग्योंगगी प्रांत में भी सितंबर से नवंबर तक तीन महीने तक दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गई।

इसके विपरीत, उत्तर चुंगचोंग प्रांत और दक्षिणी द्वीप जेजू में वृद्धि की दर अपेक्षाकृत कम रही, जहां नवंबर में क्रमशः 3.1 प्रतिशत और 6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

सांख्यिकी विभाग ने बताया कि क्षेत्रीय अंतर का मुख्य कारण यह है कि नवविवाहित और 20-30 की उम्र के लोग अधिकतर महानगरों में रहना पसंद करते हैं।

दक्षिण कोरिया लंबे समय से गिरती जन्म दर की समस्या से जूझ रहा है, क्योंकि युवा लोग शादी और परिवार शुरू करने में देरी कर रहे हैं या इसे टाल रहे हैं।

2045 तक दक्षिण कोरिया में सबसे बुजुर्ग जनसंख्या होने की उम्मीद है, जब 37.3 प्रतिशत लोग वरिष्ठ नागरिक होंगे।

दिसंबर में सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 65 या उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 1.02 करोड़ हो गई, जो कुल 5.12 करोड़ जनसंख्या का 20 प्रतिशत है।

सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए शादी और बच्चों की परवरिश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें नवविवाहितों के लिए लाभ और चाइल्डकेयर सहायता शामिल हैं।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button