ऊर्जा और खनिजों पर सहयोग बढ़ाएंगे दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया

सोल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया ने ऊर्जा और प्रमुख खनिजों के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है।
यह फैसला बदलते वैश्विक आर्थिक माहौल और व्यापारिक अनिश्चितताओं के बीच लिया गया है। दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
यह सहमति शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्री चोई सांग-मोक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेजरर (वित्त मंत्री) जिम चाल्मर्स के बीच एक वर्चुअल बैठक के दौरान बनी। इस बैठक में दोनों देशों के मंत्रियों ने माना कि वैश्विक व्यापारिक माहौल में बढ़ती अनिश्चितता, उनकी व्यापार-आधारित अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
ऐसे में ऊर्जा और प्रमुख खनिजों के क्षेत्रों में स्थिर आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखने के लिए सहयोग बेहद जरूरी है। दोनों देशों ने इस दिशा में मिलकर प्रयास करने और जी20 जैसे बहुपक्षीय मंचों के माध्यम से संयुक्त पहल को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।
दक्षिण कोरिया के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “लंबे समय से मजबूत साझेदार रहे दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चुनौतियों को एक साथ पार करने के लिए मिलकर काम करेंगे। दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य प्रमुख साझेदार देशों के साथ घनिष्ठ संवाद बनाए रखेगा।”
बयान में यह भी कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया लिथियम, कोबाल्ट, तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और अन्य प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। इसके अलावा, वहां के अनुकूल मौसम की वजह से स्वच्छ हाइड्रोजन और अमोनिया के उत्पादन की भी व्यापक संभावना है।
इस बीच, दक्षिण कोरिया के विदेशी मुद्रा बाजार में पिछले सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। यह उतार-चढ़ाव तब से जारी है जब जुलाई 2024 में कोरियाई सरकार ने वॉन-अमेरिकी डॉलर ट्रेडिंग के घंटों को बढ़ाकर सुबह 9 बजे से अगले दिन तड़के 2 बजे तक कर दिया था। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में डॉलर के मुकाबले वॉन की विनिमय दर में 67.6 वॉन का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, जो बढ़े हुए ट्रेडिंग घंटों के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है।
पुराने रिकॉर्ड की बात करें, तो यह उतार-चढ़ाव नवंबर 2022 के बाद से सबसे अधिक है, जब साप्ताहिक उतार-चढ़ाव 101 वॉन था। शुक्रवार को आफ्टर-ऑवर्स ट्रेडिंग में कोरियाई वॉन 1,421 प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 40 वॉन मजबूत था। यह 5 दिसंबर के बाद वॉन का सबसे मजबूत स्तर है। दिसंबर से अब तक वॉन 1,450 के स्तर से नीचे गिर चुका है और अमेरिकी टैरिफ की धमकियों और घरेलू राजनीतिक संकट के कारण लगातार अस्थिर बना हुआ है।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी