सहारनपुर में 64 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बेटा गिरफ्तार

सहारनपुर में 64 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बेटा गिरफ्तार

सहारनपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हुक्म सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात को नानौता थाना पुलिस को एक 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के संबंध सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतक की पहचान गुडम्ब गांव के रूपचंद के रूप में हुई।

मृतक के छोटे बेटे की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज की गई। जिसमें मृतक के बड़े बेटे हुक्म सिंह उर्फ बिट्टू को नामजद किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने मृतक की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि संपत्ति के बंटवारे के विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

E-Magazine