बेटा अभिमन्यु भाग्यश्री की 'आंखों का है तारा', जन्मदिन पर लुटाया प्यार


मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस) अभिनेत्री भाग्यश्री ने अपने बेटे-अभिनेता अभिमन्यु दसानी को 35वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो के साथ अभिनेत्री ने अपने लाडले को ‘आंखों का तारा’ बताया।

भाग्यश्री ने अपने ‘आंखों का तारा’ को शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। भावनाओं से लिपटे शब्दों को कैप्शन के रूप में उतारते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ बिताए हर पल को संजोकर रखती हैं।

भाग्यश्री ने न्यूयॉर्क में बिताए सभी पलों को दिखाते हुए एक वीडियो मोंटाज शेयर किया।

भाग्यश्री ने बेटे को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी दुनिया मेरे आंखों का तारा अभिमन्यु जन्मदिन मुबारक हो लव। आपको जिंदगी में हर खुशी मिले, आपका हर सपना सच हो और ढेरों शुभकामनाएं, जो हमेशा आपके साथ रहें।”

उन्होंने आगे लिखा, “न्यूयॉर्क की यादें, जब मेरी दुनिया चाहती थी कि मैं उसकी आंखों से दुनिया देखूं। जब बेटा बोले, चल मां, मैं तुझे दुनिया दिखाता हूं तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। एक प्यारा सा बच्चा जिसने मेरी दुनिया बदल दी और अब तुम एक ऐसे शख्स बन गए हो, जिसके साथ मैं बिताए हर पल को संजोकर रखती हूं।”

अभिमन्यु ने राधिका मदान के साथ वासन बाला की एक्शन-कॉमेडी ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से करियर की शुरुआत की। फिल्म में अभिनेता ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जिसे कोई दर्द महसूस नहीं होता। इसके बाद वह साल 2021 में आई रोमांटिक-कॉमेडी ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके अपोजिट सान्या मल्होत्रा थीं।

अभिमन्यु ने शिल्पा शेट्टी और शर्ली सेतिया के साथ 2022 की फिल्म ‘निकम्मा’ में भी काम किया था। इसके बाद वह ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ में एक कैमियो में दिखाई दिए। साल 2023 में वह भाग्यश्री के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में छोटा सा किरदार निभाते नजर आए।

अभिनेता जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा ‘आंख मिचौली’ में मृणाल ठाकुर के साथ और ‘कॉमेडी नौसिखिये’ में अमोल पाराशर और श्रेया धनवंतरी के साथ नजर आएंगे।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button