कुछ लोगों ने झूठा प्रचार कर मेरी छवि खराब की : ललन सिंह

कुछ लोगों ने झूठा प्रचार कर मेरी छवि खराब की : ललन सिंह

पटना, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ गलत अभियान चलाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की।

एक कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में जद-यू विधायकों के एक समूह की बैठक में मौजूद होने की खबर को गलत बताते हुए सिंह ने कहा कि वह उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में थे।

शनिवार को जारी पत्र में सिंह ने कहा कि वह खबर चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने लोकसभा क्षेत्र की देखभाल करनी है।

इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को दावा किया कि सिंह 12 से 13 विधायकों की मदद से जदयू को तोड़ने की कोशिश में शामिल थे।

उन्होंने यह भी दावा किया कि सिंह तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine