ईरान में सैनिक ने 5 साथियों की हत्या की, गिरफ्तार : सेना कमांडर

ईरान में सैनिक ने 5 साथियों की हत्या की, गिरफ्तार : सेना कमांडर

तेहरान, 22 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणपूर्वी ईरान में रविवार शाम पांच साथियों की हत्या करने और अन्य दो को घायल करने वाला सैनिक गिरफ्तार कर लिया गया है। ईरानी सेना के एक कमांडर ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी सेना के दक्षिणपूर्व मुख्यालय के कमांडर अमीर घोलामालियान ने कहा, सैनिक अपनी यूनिट की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर था, बैरक के शयनगृह में घुस गया, जहां उसके साथी आराम कर रहे थे, और उन पर गोलियां चला दीं।

कमांडर ने कहा कि घटना स्थानीय समयानुसार साढ़े चार बजे दक्षिण-पूर्वी ईरानी प्रांत करमान के बागिन शहर में हुई, उन्होंने बताया कि मकसद का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

फ़ार्स समाचार एजेंसी के अनुसार, शूटर को सोमवार सुबह उसी प्रांत के ज़रांड काउंटी में गिरफ्तार किया गया, जब वह छह मैगजीन, 180 गोलियां और दो कलाश्निकोव राइफलें ले जा रहा था।

इसमें कहा गया है कि 20 वर्षीय व्यक्ति ने भागने के लिए दो वाहन चुराए थे।

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine