'ठग लाइफ' के लिए स्नेहा शंकर ने एआर रहमान के साथ गाना किया रिकॉर्ड, बोलीं- ये किसी सपने जैसा!

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’, ‘सुपरस्टार सिंगर’ और ‘इंडियन आइडल सीजन 15’ जैसे रियलिटी शोज में अपने गाने से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर स्नेहा शंकर ने ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के साथ मिलकर एक गाना रिकॉर्ड किया है। यह गाना मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के लिए रिकॉर्ड किया गया है।
स्नेहा शंकर मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राम शंकर की बेटी हैं और दिग्गज संगीतकार श्री शंकरजी की पोती हैं। श्री शंकरजी, मशहूर शंकर-शंभू जोड़ी का हिस्सा थे, जो भारतीय संगीत में एक बड़ा नाम रहा है।
स्नेहा अपना पहला प्लेबैक डेब्यू कर रही हैं। इस कड़ी में स्नेहा ने कहा, ”मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं कोई सपना देख रही हूं। एआर रहमान सर के लिए गाना एक बहुत बड़ी बात है। जब से मैंने संगीत को समझना शुरू किया, तब से मैं उन्हें अपना आदर्श मानती हूं। वह मेरे पसंदीदा संगीतकारों में से एक हैं।”
स्नेहा ने आगे कहा, “‘मणिरत्नम’ की फिल्म में अपनी आवाज देना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा मौका मिलेगा। मैं बहुत खुश हूं, दिल से शुक्रगुजार हूं और खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं। ये मेरे लिए किसी वरदान जैसा है।”
17 मई को मणिरत्नम ने अपनी एक्शन फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज किया था। इस फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। वह गैंगस्टर शक्तिवेल नायकर के रोल में दिखेंगे। ट्रेलर में शुरुआत कमल हासन की आवाज में बोले गए डायलॉग से होती है- ‘तुमने मेरी जान बचाई, तुमने मुझे मौत के देवता से बचाया। हमारी दो नियति एक ही लिखी गई थी। तुम और मैं अब अंत तक एक ही बंधे हुए हैं।’ दरअसल, एक छोटा बच्चा कमल हासन के किरदार की जान बचाता है, जिसे वह अपने साथ रख लेते हैं। लेकिन ट्रेलर जैसे-जैसे बढ़ता है, इस रिश्ते में टकराव देखने को मिलता है।
इस फिल्म में कई जाने-माने कलाकार सिलंबरासन, त्रिशा, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, अभिरामी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
मणिरत्नम की पिछली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ थी, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म दो हिस्सों में बनी थी। ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ की कहानी 1954 में लिखे गए उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित थी, जिसे मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था।
–आईएएनएस
पीके/एएस