स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा


नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। पिछले छह दिनों से लापता दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का शव रविवार को यमुना नदी में मिला। पुलिस ने बताया कि परिवार ने उनके शव की पहचान कर ली है। स्नेहा देवनाथ नाम की छात्रा त्रिपुरा की रहने वाली है। सुसाइड करने वाले दिन छात्रा को ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर ने बताया कि लड़की उस दिन सामान्य लग रही थी।

छात्रा को ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर ने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया, “मैंने छात्रा को पर्यावरण कॉम्प्लेक्स, साउथ एक्स पर बैठाया था और उसकी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ दी थी। छात्रा को मैंने उबर कार सर्विस से छोड़ा था। मैंने 5.15 बजे उन्हें पिक किया था और 39 मिनट बाद उनके चिह्नित स्थान पर छोड़ दिया था। लड़की ने मुझे ऑनलाइन 523 रुपए पेमेंट की थी।”

उन्होंने बताया, “कैब में बैठने के बाद छात्रा पूरी तरह से सामान्य लग रही थी। उसने मुझसे ब्लूटूथ कनेक्ट करने को कहा था, लेकिन मैंने उसे मना कर दिया और उसे यूट्यूब पर गाना सुनने के लिए कहा। कैब में बैठने के 10 मिनट बाद उसने 1-2 मिनट कॉल पर बात की और फिर चैट करने लगी। इसके बाद वह शांत बैठी रही। ड्रॉप करने से पांच मिनट पहले उसे किसी की कॉल आई। उसे मैंने जैसे ही ड्रॉप किया, वह पीछे चली गई।”

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा, जो छह दिन पहले लापता हो गई थी, यमुना नदी में मृत पाई गई है। छात्रा स्नेहा देबनाथ त्रिपुरा की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने उसके शव की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

छह दिन पहले लापता होने के बाद से त्रिपुरा में उसका परिवार उसकी बेतहाशा तलाश कर रहा था। वह 7 जुलाई को उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के लिए एक टैक्सी से गई थी।

पुलिस ने बताया कि स्नेहा ने एक लेटर नोट छोड़ा था, जिसमें आत्महत्या करने की उसकी मंशा का संकेत दिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई से परेशान नहीं थी, बल्कि उसने अपने परिवार से जुड़ी परेशानी का कारण बताया।

जांच के दौरान, पुलिस ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से स्नेहा की गतिविधियों का पता लगाया और उसके अंतिम ज्ञात स्थान सिग्नेचर ब्रिज की पुष्टि की।

उसका शव उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला स्थित सिग्नेचर ब्रिज से लगभग 10 किलोमीटर दूर गीता कॉलोनी में एक फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में मिला।

–आईएएनएस

एससीएच/डीएससी


Show More
Back to top button