बागपत में 4 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार


बागपत, 10 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की थाना चांदीनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। नशीले पदार्थ (अफीम) की तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 4 किग्रा अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 48 लाख रुपये आंकी गई है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, थाना चांदीनगर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर बड़ी मात्रा में अफीम लेकर ढिकोली गांव के पास जंगल में बैठा है, जिसे किसी ग्राहक का इंतजार है। उस व्यक्ति का नाम प्रदीप ढाका है। वह व्यक्ति बागपत के ढिकोली गांव का रहने वाला है और उसके बैग में अफीम रखी है।

इस सूचना के आधार पर थाना चांदीनगर पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी को ढिकोली गांव के पास जंगल में दबोच लिया। प्रदीप के कब्जे से 4 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मूलतः बागपत के ढिकोली का निवासी हैं और वह बागपत व आसपास के क्षेत्रों में अफीम की सप्लाई करता है। आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एसजीके


Show More
Back to top button