स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, नवरात्रि के मौके पर दुर्गा मंदिरों में की पूजा


अमेठी, 29 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी का दौरा किया। उन्होंने नवरात्रि उत्सव के तहत मां अहोरवा भवानी मंदिर और कालिकन धाम में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं। उनके आगमन पर जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पुष्प गुच्छों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। हर साल की तरह इस बार भी पवित्र नवरात्रि के अवसर पर स्मृति ईरानी ने अमेठी के अलग-अलग देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

इसके बाद वे सिंहपुर ब्लॉक स्थित मां आहोरवा भवानी मंदिर पहुंचीं और पूजा की। इसके बाद वे कालिकन धाम पहुंचीं और वहां भी दर्शन किए।

दौरे के दौरान स्मृति ईरानी ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास व पार्टी गतिविधियों पर चर्चा की। वे अपने आवास पर भी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। इस दौरे से अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे अपनों के बीच नवरात्रि का यह पर्व मनाने का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने कहा कि मैं देवी मां के चरणों में प्रार्थना करती हूं कि अमेठी का, देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त रहे, ताकि हमारा देश ‘दिन दुगुनी और रात चौगुनी’ गति से प्रगति करे। हमारा यह लक्ष्य शीघ्र पूरा हो। मां के चरणों में प्रार्थना करके यही आशीर्वाद मांगा है।

उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान पर स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्सव उपासना का उत्सव है, लेकिन वाकई मां के प्रति सम्मान और आस्था रखते हैं तो उस बेटी का सम्मान हर वर्ष करें।

एशिया कप फाइनल में भारत की जीत और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र मेरा यशस्वी हो, चाहे कोई भी क्षेत्र क्यों न हो। दुनिया में भारत इसी तरह तरक्की करे, नवरात्रि के अवसर में मां दुर्गा से यह कामना करती हूं।

–आईएएनएस

डीसीएच/डीएससी


Show More
Back to top button