ब्राजील में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत


ब्रासीलिया, 26 जनवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के जंगल में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि पीटी-डीकेए के रूप में पंजीकृत पाइपर कॉमंच विमान ने गुरुवार सुबह साओ पाउलो शहर के एक निजी हवाईअड्डे से दो लोगों के साथ उड़ान भरी थी।

ब्राजीलियाई वायु सेना ने कहा कि विशेषज्ञ दुर्घटना के कारण का पता लगा रहे हैं। यह दुर्घटना एक पहाड़ी उष्णकटिबंधीय वन क्षेत्र में हुई, जहां पिछले साल दिसंबर में इल्हाबेला द्वीप की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button