छठी पीढ़ी के सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल अब भारत में उपलब्ध

छठी पीढ़ी के सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल अब भारत में उपलब्ध

नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को भारत में उपभोक्ताओं के लिए अपनी छठी पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन को बाजार में उतारने के साथ-साथ अन्य नए उपकरणों की बिक्री की भी घोषणा कर दी।

गैलेक्सी जेड फोल्ड6, गैलेक्सी जेड फ्लिप6 और गैलेक्सी कनेक्टेड इकोसिस्टम उत्पाद रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता गैलेक्सी जेड फ्लिप6 और गैलेक्सी जेड फोल्ड6 को 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई से अन्य लाभों के साथ खरीद सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि पहले 24 घंटों में गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप6 के लिए प्री-ऑर्डर भारत में पिछली पीढ़ी के फोल्डेबल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक हो गए।

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप6 का निर्माण कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है।

नए फोल्डेबल गैलेक्सी जेड सीरीज के अब तक के सबसे पतले और हल्के डिवाइस हैं। गैलेक्सी जेड सीरीज भी बेहतर आर्मर एल्युमिनियम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस है, जो इसे अब तक की सबसे टिकाऊ गैलेक्सी जेड सीरीज बनाता है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड6 में एआई संचालित कई सुविधाएं और उपकरण दिए गए हैं, जिनमें नोट असिस्ट, कंपोजर, स्केच टू इमेज, इंटरप्रेटर, फोटो असिस्ट और इंस्टेंट स्लो-मो जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं।

गैलेक्सी जेड फोल्ड6 की शुरुआती कीमत 164,999 रुपये (12GB+256GB) है, जबकि गैलेक्सी जेड फ्लिप6 की शुरुआती कीमत 109,999 रुपये (12GB+256GB) है।

कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये और गैलेक्सी वॉच7 की शुरुआती कीमत 40एमएम वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine