फिलीपींस में सैन्य और एनपीए विद्रोहियों के बीच संघर्ष में छह की मौत


मनीला, 23 फरवरी (आईएएनएस)। सेना ने बताया कि फिलीपींस में बोहोल प्रांत में हुई झड़प में छह लोग मारे गए, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और पांच एनपीए विद्रोही शामिल हैं।

बता दें कि सुबह आठ बजे से पहले ही यह झड़प संयुक्त बल, पुलिस अधिकारी और न्यू पीपल आर्मी के बीच हुई थी।

जहां से झड़प हुई, वहां से सेना ने भारी मात्रा में राइफल्स और पिस्तौल बरामद की।

एनपीए विद्रोही सरकारी सेना से साल 1969 से ही झगड़ रहे हैं। वे अपने हमले ग्रामीण इलाकों पर केंद्रित करते हैं और सेना के साथ उनकी झड़पें होती हैं।

सेना के आंकड़ों के मुताबिक, एनपीए ग्रुप में करीब दो हजार से भी अधिक सैनिक शामिल हैं, जो कि 1980 के दशक में इसकी चरम शक्ति से काफी कम है।

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे


Show More
Back to top button