उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रक-बस हादसे में छह की मौत, 10 घायल


उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक बस उन्नाव से सफीपुर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पूरी तरह से चपटा हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के साथ ही घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button