यूपी:  बरेली होकर गुजरेंगी छह होली विशेष ट्रेनें

यूपी: बरेली होकर गुजरेंगी छह होली विशेष ट्रेनें

होली के मद्देनजर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो गई है। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इसको देखते हुए रेलवे ने बरेली होते हुए अप-डाउन छह होली विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।

होली से पहले ट्रेनों में तेजी से टिकट की बुकिंग हो रही है। कई ट्रेनों में 20 मार्च से पांच अप्रैल तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने बरेली होते हुए अप-डाउन छह होली विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।

05115/05116 छपरा-आनंद विहार-छपरा होली विशेष ट्रेन का संचालन 20 और 28 मार्च को किया जाएगा। 05115 छपरा-आनंद विहार होली विशेष 20 और 27 मार्च को छपरा से शाम 5:45 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:50 बजे बरेली आएगी। 05116 आनंद विहार-छपरा होली विशेष ट्रेन 21 और 28 मार्च को आनंद विहार से दोपहर 2:45 बजे चलने के बाद शाम 7:15 बजे बरेली आएगी।

05023 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल 24 और 31 मार्च को गोरखपुर से रात 8:55 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी। वापसी में 05024 आनंद विहार-गोरखपुर होली विशेष ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनल से अपराह्न 3:15 बजे चलने के बाद रात 9:05 बजे बरेली आएगी।

05097 टनकपुर-मदार जंक्शन होली विशेष 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और बुधवार को टनकपुर से शाम 6:25 बजे चलने के बाद रात 9:30 बजे बरेली जंक्शन आएगी। वापसी में 05098 मदार जंक्शन-टनकपुर होली विशेष ट्रेन 23 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को मदार जंक्शन से शाम 4:50 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरेली जंक्शन आएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छह विशेष ट्रेनों का संचालन बरेली होते हुए किया जाएगा। इनकी समयसारिणी जारी कर दी गई है। कुछ और होली विशेष ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है।

चार ट्रेनों के मार्ग बदले, 20 मार्च तक रहेगी समस्या
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगापानी मंडल में दोहरीकरण समेत उच्चीकरण के अन्य कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को आठ से 15 मार्च तक परिवर्तित रूट न्यू बोंगाईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाया जाएगा।

11 से 18 मार्च तक 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13 से 20 मार्च तक 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 19 मार्च को 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट कामाख्या-गोलपारा टाउन-न्यू बोंगाईगांव के रास्ते चलाया जाएगा।

 

E-Magazine