ममता सरकार की वजह से पश्चिम बंगाल में हालात खराब : नरेंद्र कश्यप


लखनऊ, 21 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी की मालदा रैली, समाजवादी पार्टी, बीएमसी चुनाव, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

नरेंद्र कश्यप ने आईएएनएस से कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही बात कही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को बसाने और एक विशेष समुदाय को ध्यान में रखकर तुष्टिकरण की नीति अपनाई, जिससे राज्य में हालात खराब हुए हैं। इस तरह की राजनीति ने वहां लोकतंत्र को कमजोर किया है और आम लोगों को नुकसान पहुंचाया है।

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि सपा सांसद भली-भांति जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के जरिए कई प्रयोग किए गए। उन्होंने याद दिलाया कि ‘दो लड़कों’ का प्रयोग भी किया गया था, लेकिन इन सभी प्रयासों का नतीजा सपा के खिलाफ गया।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने यह भी कहा कि पीडीए सिर्फ चुनाव के समय वोट जुटाने का एक संगठन है, जिसका जमीनी स्तर पर कोई स्थायी आधार नहीं है। बीएमसी चुनाव और उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि उद्धव ठाकरे को अब तक अपनी हार का कारण समझ में नहीं आया है, यह उनका विवेक है।

उन्होंने कहा कि जब तक बालासाहेब ठाकरे शिवसेना का नेतृत्व करते थे, तब तक वह हिंदुओं की रक्षा और सम्मान की लड़ाई लड़ते थे और हिंदुत्व का नेतृत्व करते थे।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों को बदल दिया, इसलिए मुंबई और महाराष्ट्र की जनता ने उनकी पार्टी को ही बदल दिया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि वहां की सरकार असंवेदनशील नजर आ रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या चिंता का विषय है और भारत सरकार लगातार बांग्लादेश सरकार को आगाह कर रही है कि हिंदुओं की रक्षा की जाए। उम्मीद है कि बांग्लादेश सरकार जल्द इस पर लगाम लगाएगी और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि देश का विभाजन जिन्ना, नेहरू और कांग्रेस की गलत नीतियों का परिणाम था। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को एक राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए कहा कि यह संगठन देश के लिए काम करता है।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button