घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित


मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। देश की वाणिज्यिक राजधानी को झकझोर देने वाली घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईटी में कुल छह अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। डीसीपी डिटेक्शन क्राइम ब्रांच विशाल ठाकुर की देखरेख में यूनिट 7 के प्रभारी इंस्पेक्टर महेश तावड़े टीम का नेतृत्व करेंगे।

एसआईटी ने मुख्य आरोपी भावेश भिड़े के घर की तलाशी ली और होर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए। आरोपी भिड़े के अलग-अलग बैंकों में कुल सात खाते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि होर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला और इससे कितनी कमाई हुई है।

एसआईटी ने भिड़े की कंपनी में तैनात कुछ अधिकारियों के बयान भी दर्ज किये।

घाटकोपर में विशालकाय होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। होर्डिंग के नीचे एक पेट्रोल पंप तथा कई घर दब गये थे।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button