राजस्थान: जिला कारागार में बहनों ने कैदी भाइयों को बांधी राखी


भीलवाड़ा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। जिला कारागार भीलवाड़ा में रक्षाबंधन का त्योहार भावनाओं और भाई-बहन के प्यार से भरा हुआ नजर आया। शनिवार को जब बहनें जेल में अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंचीं, तो वहां मेले जैसा माहौल बन गया।

जैसे ही बहनों ने सलाखों के पीछे खड़े अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, कइयों की आंखें नम हो गईं। इस भावुक पल ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल छू लिया। जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन के पर्व को लेकर विशेष तैयारियां की थीं।

जेलर भैरोसिंह ने जानकारी दी कि सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। बहनों द्वारा लाया गया हर सामान अच्छे से जांचा-परखा गया, ताकि किसी भी तरह की अवैध वस्तु जेल में प्रवेश न कर सके।

जेलर ने कहा, “जिला जेल भीलवाड़ा के अंदर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। सुबह से कैदियों की बहनें आने लगी थीं। सुबह 10 बजे से रक्षाबंधन का कार्यक्रम शुरू किया गया।”

उन्होंने कहा, “कैदियों की मुलाकात उनकी बहनों से नियमानुसार तय स्थानों पर कराई गई। यह त्योहार बहुत ही विशेष तरीके से मनाया गया। कई बहनें भावुक होकर रोती हुई बाहर गईं और कई बंदी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई अवैध सामान अंदर न आ सके।”

जेल में बंद भाइयों के लिए यह दिन भावनात्मक रूप से बेहद खास रहा, जब उन्हें अपनी बहनों से मिलने और उनके हाथों से राखी बंधवाने का मौका मिला।

पूरे विधि विधान से भाइयों को टीका लगाकर पूजा की और उनका मुंह मीठा कराया। छोटी बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। कुछ ने बातचीत में कहा कि हमने राखी बांधने के बाद अपने भाइयों से कहा कि उपहार स्वरूप हमने उनसे वचन लिया कि वो अपराध से दूर रहेंगे और भाइयों ने भी आशीर्वाद देते हुए अपराध से दूर रहने की बात कही।

–आईएएनएस

वीकेयू/केआर


Show More
Back to top button